आबकारी विभाग ने प्रकरण पंजीबद्ध कर छह आरोपी किए गिरफ्तार

-24.84 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं 24.5 बल्क लीटर बीयर जब्त

भिण्ड, 08 दिसम्बर। कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड केएल भगोरा के मार्ग दर्शन में जिले में पदस्थ प्रभारियों द्वारा विभिन्न होटलों, फैमिली रेस्टोरेंट, भोजनालय एवं ढाबा पर छापामार कार्रवाई की गई।
जिसमें वृत्त प्रभारी वृत्त लहार कृष्णकांत शर्मा आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा जय मां भगवती फैमली रेस्टोरेंट एवं भोजनालय मिहोना वायपास एवं सिकरपुरा मोड मिहोना में दविश के दौरान मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के दो प्रकरण पंजीबद्ध कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त कायम प्रकरणों में 6.48 लीटर देशी मदिरा प्लेन जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 2520 रुपए है। वृत्त प्रभारी वृत्त गोहद नरेन्द्र कुमार प्रजापति, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा कल्लू ढाबा गोहद, स्वाद ढाबा गोहद एवं सोनू ढाबा गोहद में दविश के दौरान आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तीन प्रकरण पंजीबद्ध कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त कायम प्रकरणों में 16.2 लीटर देशी मदिरा प्लेन एवं 165 बल्क लीटर बीयर जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 12 हजार 500 रुपए है। वृत्त प्रभारी वृत्त मेहगांव आबकारी उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह मावई ने राज होटल गढी मेहगांव में दविश के दौरान आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के एक प्रकरण पंजीबद्ध कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उक्त कायम प्रकरणों में 2.16 लीटर देशी मदिरा प्लेन एवं आठ बल्क लीटर बीयर जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत तीन हजार रुपए है। इसी प्रकार शनिवार को होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंटों पर की गई कार्रवाई के दौरान आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत कुल छह प्रकरण पंजीबद्ध कर छह आरोपी गिरफ्तार किए गए। जिसमें 24.84 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं 24.5 बल्क लीटर बीयर जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 18 हजार 20 रुपए है।