भाजपा कार्यकर्ताओं ने निराश्रित भवन में मनाया तिवारी का जन्मदिन

भिण्ड, 08 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पूर्व संभागीय संगठन मंत्री एवं मप्र हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष तिवारी का जन्मदिन निराश्रित भवन में निवासरत वृद्धिजनों एवं मूक-बधिर बच्चों को स्वल्पाहार वितरित कर एवं पौधारोपण कर मनाया।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि भाजपा नेता आशुतोष तिवारी की कार्यशैली कार्यकर्ताओं को हमेशा प्रेरणा देने वाले व्यक्तित्व की है और उन्होंने हमेशा मेहनत करने पर विश्वास किया है एवं उन्होंने हमेशा कार्यकर्ताओं को बढाने का काम किया है एवं समाज के हर वर्ग के बीच में सदैव कार्य करते हैं और सदैव कार्यकर्ता की हित की बात करते हैं। पार्टी ने भाजपा नेता आशुतोष तिवारी को जो भी जिम्मेदारी दी है, वो जिम्मेदारी उन्होंने सफलता पूर्वक निभाई है।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अशफाक खान ने कहा कि आशुतोष तिवारी ने पूरे मध्यप्रदेश में हम जैसे लाखों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है और हम सभी लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं और उनका मार्गदर्शन समय समय पर हम सभी युवाओं को मिलता रहे। इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रशांत सोनी, मंडल मंत्री सूरज बरुआ, युवा मोर्चा कार्यालय मंत्री अनिल कोरकू, राधाचरण शर्मा, विकास बौहरे सरपंच, आदित्य तिवारी, बुली समाधियां, मोंटी शर्मा, रोहन ओझा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।