भिण्ड, 07 दिसम्बर। देहात थाना क्षेत्र के ग्राम परसोना मोड के पास ट्यूशन पढऩे पहुंचे एक ही गांव के दो लोगों को उस वक्त संघर्ष हो गया जब वह अपनी रंगदारी क्लास में दिख रहे थे। विवाद इतना बढ़ गया, कि दोनों पक्षों में लाठी और कुल्हाडी चली जिससे युवकों को काफी चोटें आईं। परिजनों द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जहां उनकों उपचार दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामेन्द्र पुत्र रामलखन भदौरिया निवासी बंगला कचौगरा एवं छोटे भाई ज्ञानेन्द्र भदौरिया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार को दोपहर मैं व मेरा छोटा भाई बाइक से भिण्ड से गृह गांव जा रहे थे तभी राजा के कुआ के पास परसोना मोड पर मुझे मेरे परिवार के मुनेश भदौरिया, कुंदन सिंह भदौरिया, विशाल भदौरिया, सोनवीर भदौरिया मिले सुबह विशाल और कुंदन से हमारा मुंहबाद हो गया था। इसी बात पर से चारो मुझे व मेरे भाई को गालियां देने लगे मैंने गालियां देने से मना किया, तभी विशाल ने मेरे कुल्हाडी मारी जो सिर मे लगी। जिससे चोट होकर खून निकल आया। मुनेश व सोनवीर ने लाठिया मारीं जिससे मेरे बांए हाथ की छोटी अगुली में, दाहिने हाथ के अंगूठा में चोट होकर खून निकला है एवं बांए हाथ की कोहनी के पास, दाहिने कंधे में मूंदी चोट आई। मेरे भाई ज्ञानेन्द्र ने बचाया तो कुंदन ने कुल्हाडी मारी जो सिर में लगी, चोट होकर खून निकल आया। सोनवीर ने लाठी मारी दाहिने हाथ की कोहनी के पास लगी मूंदी चोट आई। मौके पर हमारे पिता रामलखन भदौरिया एवं शिवलखन भदौरिया थे, जिन्होंने बीच बचाव कराया। रिपोर्ट पर से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।