भिण्ड, 07 दिसम्बर। लहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले ग्राम रूरई से दतिया जिले के हेतमपुरा तक जाने बाली सडक का निर्माण कार्य कराने हेतु विगत आठ माह पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भूमि पूजन हुआ था। लेकिन उक्त सडक का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। रूरई, हेतमपुरा, इटौदा इत्यादि गांव के लोगों ने शासन प्रशासन से मांग की है। कि रुरई-हेतमपुरा मार्ग पर जल्द ही सडक का निर्माण कार्य शुरू कराया जाये। ताकि ग्रामीणों को होने बाली परेशानी से राहत मिल सकें।
ग्रामीणों ने बताया कि रूरई से हेतमपुरा जाने वाली सडक वर्षों से कच्ची अवस्था में पडी हुई है। बरसात के दिनों में सडक दलदल में तब्दील हो जाती है। जिससे लोगों का कच्ची सडक से निकलना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों द्वारा काफी लम्बे समय से इस सडक पर डाम्बरीकरण कराये जाने की मांग की जा रही थी। शासन ने ग्रामीणों की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कर विगत 29 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से रूरई-हेतमपुरा सडक मार्ग का वर्चुअल भूमि पूजन कर ग्रामीणों को सडक निर्माण की सौगात दी गई है। परन्तु सडक के भूमि पूजन को हुए आठ माह हो चुके हैं। किन्तु सडक का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है।
दुपहिया वाहन चालक हो रहे दुर्घटना के शिकार
रूरई-हेतमपुरा सडक की वर्तमान में हालत इतनी खराब है। कि सडक से दुपहिया वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। यदि कोई दुपहिया वाहन चालक महिला सवारी को बैठाकर इस मार्ग से गुजरता है। तो वह बगैर गिरे नहीं रहता। स्थिति यह है। इस सडक पर दिनभर में दो चार दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते हैं। मगर इस सडक की दुर्दशा की ओर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।