चौधरी बीज एजेंसी पर लाइसेंस नहीं पाए जाने पर किया सील

कृषि निरीक्षक ने फूप में खाद बीज प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण

भिण्ड, 22 नवम्बर| कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त खाद बीज सुगमता से प्राप्त हो इसके लिए विशेष अभियान चलाने हेतु उप संचालक कृषि को निर्देश दिए।
आज फूप में कृषि निरीक्षक रमेश भदौरिया ने अपने दल के साथ बरंदा कृषि सेवा केंद्र फूप, मां करौली कृषि सेवा केंद्र फूप और चौधरी बीज एजेंसी फूप का निरीक्षण किया। जिसमें चौधरी बीज एजेंसी पर लाइसेंस नहीं पाया गया साथ ही श्रीराम कंपनी का कॉपी पैकिंग में 5 बैग पाए गए और अन्य कम्पनियों के नाम से भी केंद्र पर बीज भंडारित पाया गया जिसे सील कर पंचनामा बनाया गया। अवैध भण्डारण और बिना प्राधिकृत पत्रों के बीज विक्रय के लिए कृषि निरीक्षक को संबंधित विक्रेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं और बीज के सैंपल लेकर जप्त कर प्रतिष्ठान को सील किया है।
उप संचालक कृषि ने सभी कृषि निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी निजी प्रतिष्ठानों और सहकारी समितियों के गोदामों का निरीक्षण कर अवैध भण्डारण पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें इसमें किसी की लापरवाही या किसानों के साथ धोखा धडी पाई जाती है तब संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उप संचालक कृषि के निर्देशानुसार जिले में खाद बीज प्रतिष्ठानों पर और सैंपलिंग के लिए अभियान की शुरुआत की है। साथ ही किसानों से अपील की है कि धैर्य रखें कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव किसानों के लिए मिश्रित उर्वरक व्यवस्था हेतु शासन स्तर पर लगातार प्रयास कर रहे हैं जल्द ही डीएपी की रैक प्रस्तावित है किसानों को जो समितियों में पंजीकृत नहीं हैं उनको शासकीय नगद विक्रय केंद्रों से रकबे के आधार पर उर्वरक प्रदाय किया जाएगा।