प्लाट के विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को जान से मारा

प्लाट के विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को जान से मारा

भिण्ड 20नवम्बर:- दबोह कस्बे में सामलाती प्लाट को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की मारपीट कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। यह मामला दबोह के वार्ड नम्बर 8 का है। महिला की रिपोर्ट पर दबोह थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(2), 103(1) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू करदी है।

फरियादी सुखदेवी पत्नी स्व.धनसिंह कुशवाह उम्र 45 वर्ष निवासी दुग्ध डेयरी मोहल्ला वार्ड नम्बर 8 दबोह ने पुलिस को बताया कि हमारा देबर धर्मेन्द्र कुशवाह दो दिन से सामलाती प्लाट की बात को लेकर गदी गंदी गालिया व जान से मारने की धमकी दे रहा था। मैंने अपने पति को झगड़ा करने से मना किया था। मंगलवार 19 नवम्बर 24 को शाम करीब 6 बजे मैं खेत से काम करके घर आई तो देखा मेरा देबर हमारे पति धनसिंह को फिर से प्लाट की बात को लेकर गालियां दे रहा था। उस समय मेरे साथ में मेरी सास बसंती भी थी। तब मेरे पति डर के मारे छत पर चढ़ गए। इतने मे ही मेरा देवर धर्मेन्द्र कुशवाह हाथ में लोहे की सब्बल लेकर अपने घर से शकील की छत होते हुए हमारे घर की छत पर आ गया और आकर उसने एक सब्बल पीछे से मेरे पति के सिर में मारी, जिससे वह बेहोशी की हालत में वहीं गिर गए। मृतक की पत्नी ने बताया कि आवाज सुनकर मैं और मेरी सास दौड़कर के गए, तब हमारे देवर धर्मेन्द्र ने पति को उठाकर छत से नीचे पटक दिया। नीचे गिरने से उनके सिर में और ज्यादा चोट आ गई और मेरे पति की आवाज निकला बंद हो गई। तब हम लोग घबराकर चिल्लाए और छत से नीचे जाकर पति को देखा पति बेहोश हो गए थे। धर्मेन्द्र मौके से सब्बल लेकर भाग गया था। तब मेरे पड़ोसी गोविंद सिंह कुशवाह मौके पर आए, उनको मैने पूरी बात बताई थी। तब गोविंद सिंह के साथ प्रायवेट गाड़ी लेकर इलाज हेतु ग्वालियर गए थे। ग्वालियर पहुंचते ही रास्ते में मेरे पति की मृत्यु हो गई। तब मैंने यह पूरी घटना अपने बेटे सूरज कुशवाह को फोन से बताई थी, जो झुंझनू राजस्थान में पानी पूरी का काम करता है। बेटे के द्वारा बताया गया कि आप ग्वालियर रुको मैं आ रहा हूं, तब हम लोग बेटे का इंतजार किए और बेट को साथ लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई।