विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर लिए नमूने

भिण्ड। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी है। जिसके तहत ग्राम सौंधा तहसील मेहगांव स्थित प्रदीप जैन की डेयरी एवं बृजेश जैन की डेयरी से मावा, पनीर एवं घी के नमूने, गोकुल मिष्ठान भंडार मेहगांव से मावा, पनीर, मलाई बर्फी के नमूने लिए एवं आशीष दुबे स्वीट्स मेहगांव से मलाई बर्फी एवं मिल्क केक के नमूने लिए। उक्त नमूने जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए।