गोहद के विद्यार्थियों का संभाग स्तरीय शालेय खेल हेतु चयन

भिण्ड, 24 अक्टूबर। मप्र शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शालेय खेल प्रतियोगिता में गोहद के फस्र्ट स्टेप्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न आयु वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें भिन्न-भिन्न खेलों में अंडर-14 आयु वर्ग में सुमित पाल और सत्यम शर्मा ने खो-खो में, उत्पल शर्मा, यतिन अग्रवाल और यश सावला ने, क्रिकेट में तथा अंडर-17 आयु वर्ग में सत्यम सांई शर्मा और अंश बंसल ने तथा खो-खो में रवि गुर्जर ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित करके विद्यालय तथा क्षेत्र का मान बढाया। खिलाडियों का प्रशिक्षण तथा मार्गदर्शन विद्यालय क्रीडा प्रभारी तस्सबर बेग तथा उनके सहायक सोहेल खान द्वारा किया गया। विद्यालय संचालक पवन गुप्ता ने खिलाडियों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु बधाइयां तथा शुभकामनाएं दी।