पूर्व जिला नाजिर ओझा के निधन पर शोक

भिण्ड, 11 अक्टूबर। जिला न्यायालय भिण्ड के पूर्व जिला नाजिर एवं जिला पेंशन कार्यालय के सहायक पेंशन अधिकारी दिनेश ओझा के पिता शालिग्राम ओझा का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया।
सतमास मोहल्ला भिण्ड निवासी शालिग्राम ओझा सेवानिवृत्ति के बाद से अनेक सामाजिक कार्यों में सक्रिय थे। यह सक्रियता उनके आखिरी वक्त तक बनी रही। मप्र प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय संगठन सचिव विजय दैपुरिया ने ओझा के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने उनके साथ जिला न्यायालय में कई वर्ष तक कार्य किया। वह अपनी कर्तव्य निष्ठा एवं कार्य कुशलता के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से समाज को अपूर्तनीय क्षति हुई है। मप्र प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह, प्रांतीय संगठन सचिव विजय दैपुरिया सहित एसोसिएशन के सभी कार्यकर्ताओं ने ओझा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।