हत्या के मामले का आरोपी गिरफ्तार, अंधे कत्ल का पर्दाफाश

भिण्ड, 10 अक्टूबर। गोरमी थाना पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है। पुलिस के अनुसार विवाद के चलते उसके दोस्त ने एक अन्य साथी के साथ गोली मारकर युवक की हत्या कर दी थी। थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी हरेन्द्र यादव पुत्र जसरथ यादव निवासी वार्ड क्र.14 गोरमी ने आठ अक्टूबर को अपने चचेरे भाई बंटी यादव और हरी यादव के साथ थाना आकर जुबानी रिपोर्ट की कि वह व उसके घर के भारत यादव, राघवेन्द्र यादव व विनीता भाभी घर में लगभग 11 रात्रि को खाना खा कर सो गये थे। तब तक मेरा भाई राजू यादव घर पर नहीं आया था। 7 अक्टूबर को सुबह करीब 6 बजे बाहर आकर देखा तो मेरा भाई राजू यादव उम्र 18 साल घर के बाहर चबूतरे पर लेटा था। उसे जगाया जो नहीं जगा, नजदीक जाकर देखा तो मेरे भाई राजू यादव के बायें तरफ पसली में गोली जैसा घाव होकर खून निकल रहा था। मेरे भाई की किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी है। मेरा भाई का शव घर के बाहर चबूतरे पर पडा है। रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्र.234/24 धारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी गोरमी उनि ध्यानेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी की गई। विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतक राजू यादव अंतिम बार अपने साथी सुमित नरवरिया के साथ देखा गया था, सुमित नरवरिया घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने सुमित नरवरिया को संदिग्ध मानकर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सामने आया कि झगडा होने पर उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर राजू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।