हीरापुरा में बिना लाइसेंस के संचालित डेयरी को किया सील

– जांच हेतु घी और दूध के नमूने लेकर की कार्रवाई
– खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी

भिण्ड, 05 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह के निर्देशन में शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल ने डेयरियों/ चिलिंग सेंटरों पर छापामार कार्रवाई कर बिना लाइसेंस के संचालित डेयरी परिसर को सील कर जांच हेतु नमूने लिए।

कार्रवाई के दौरान जितेन्द्र सिंह नरवरिया ग्राम हीरापुरा गोरमी से घी का नमूना लेकर बिना लाइसेंस के संचालित पाए जाने पर सील किया। अशोक सिंह तोमर ग्राम छिछावली थाना दिमनी जिला मुरैना के वाहन बोलेरो मैक्सी से दूध, ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ मेहगांव प्रो. दिनेश कुमार गौड सांची मिल्क कैमिस्ट से दूध, पवन कुमार गुर्जर ग्राम कनाथार थाना अमायन तहसील मेहगांव के वाहन से दूध, देवेश कुमार गुर्जर, मालिक- ताराचंद बांदिल तहसील गोहद के वाहन से दूध, अजय शर्मा मेहगांव राधाकृष्ण मिल्क चिलिंग सेंटर से दूध के जांच हेतु नमूने लेकर कार्रवाई की गई।