डॉ. शर्मा को एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर किया स्वागत

भिण्ड, 05 अक्टूबर। डॉ. डीके शर्मा को ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर फूफ नगर में भदाकुर तिराहे पर स्थित संजीव मेडिकल स्टोर पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. डीके शर्मा ने कहा कि आज-कल सबसे ज्यादा शुगर व कैंसर के मरीजों की संख्या बढ रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि हम लोग ज्यादातर बाजार में बनी हुई वस्तुओं का इस्तेमाल करने लगे हैं, जबकि बाजार में ज्यादातर बिकने वाली वस्तुएं केमिकल युक्त होती हैं। पैकिंग युक्त होती हैं, जैसे पैकिंग युक्त वस्तुएं फास्ट फूड कोल्ड ड्रिंक आदि जैसी चीजों के इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। हमें ज्यादातर घर में बनी हुई वस्तुओं को ही खाना चाहिए एवं उनका ज्यादातर इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे कि हम ऐसे रोगों से बच सकें। कार्यक्रम के दौरान फूफ के डॉ. मुनुआ शर्मा, डॉ. संजीव शर्मा, पार्षद राहुल राजावत उर्फ लला, गिरिराज ओझा, कृष्ण मुरारी दीक्षित फौजी, योगेश शर्मा, मेडिकल वाले मुनेश शर्मा, आकाश शर्मा, छोटू भदौरिया, कल्लू भदौरिया, आशीष कुमार, राहुल भदौरिया आदि लोगों ने फूलमाला पहनकर डॉ. डीके शर्मा का स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. संजीव शर्मा ने आभार व्यक्त किया। स्वागत कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों सहित कई विद्यार्थी भी मौजूद रहे।