शासकीय विद्यालय से कंप्यूटर, प्रिंटर एवं पंखे चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 05 अक्टूबर। बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत शा. उमावि ग्राम पीपरी से अज्ञात चोर दो-दो कंप्यूटर, प्रिंटर एवं सीलिंग फेन चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी शा. उमावि पीपरी के प्राचार्य रामप्रकाश पुत्र विजय किरार उम्र 61 साल निवासी वार्ड क्र.चार पोरसा रोड गोरमी ने पुलिस को बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोर विद्यालय का ताला तोडकर में घुस आए और इलेक्ट्रोनिक्स का सामान दो कंप्यूटर, दो प्रिंटर, दो सीलिंग फे न चुरा ले गए। चोरी के सामान की कीमती करीब 45 हजार रुपए बताई जा रही है।