तीन मोटर साइकिलें चोरीं, मामले दर्ज

भिण्ड, 21 अक्टूबर। जिले शहर कोतवाली एवं मेहगांव थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों अज्ञात चोर तीन मोटर साइकिलें चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी भिण्ड निवासी फरियादी श्यामसुंदर पुत्र लालबहादुर शर्मा उम्र 37 साल ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह वह गौरी सरोवर के पास महाकालेश्वर मन्दिर पर दर्शन करने लगा। जहां उसने अपनी प्लेटीना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.के.3017 को मन्दिर के बाहर के बाहर खड़ी कर दी और दर्शन करने चला गया। लेकिन जब वह बापिस लौटा तो उसकी बाईक नहीं मिली। इसी थाना क्षेत्र में भूता बाजार वाली गली एसबीआई बैंक के बगल से चोरी हुई बाईक के फरियादी कमलेश पुत्र राधेसिंह परिहार उम्र 59 साल निवासी भारौली रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत 14 अक्टूबर को वह एसबीआई बैंक में अपने किसी काम से आया था। जहां उसने अपनी बजाज प्लेटीना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एम.आर.7340 बैंक के बगल में खड़ी कर दी और अपना काम निपटाने चला गया। जब वह बापिस लौटा तो उसकी बाईक नहीं मिली।
मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अजनौधा निवासी फरियादी रामवीर पुत्र जगन्नाथ भदौरिया उम्र 56 साल ने पुलिस को बताया कि गत 12 अक्टूबर को वह गल्ला मण्डी मेहगांव में अपने किसी काम से आया था, जहां उसने अपनी हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एल.0288 मण्डी परिसर में खड़ी कर दी और अपना काम निपटाने चला गया। लेकिन जब वह बापिस लौटा तो उसकी बाईक नहीं मिली।