-भिण्ड से वाया ऊमरी इटावा जिले में अपने गांव जा रहे थे दंपत्ति
भिण्ड, 04 अक्टूबर। जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र में भिण्ड-लहार रोड पर शिवा स्कूल के पास अज्ञात कार की टक्कर से मोटर सायकिल पर सवार बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ग्राम हरपुरा थाना भरेह निवासी शिवचरण पुत्र गुंधारी निषाद उम्र 65 साल अपनी पत्नी उर्मिला देवी उम्र 60 साल के साथ गुरुवार को अपने एक रिश्तेदार के घर भिण्ड के शास्त्री नगर कॉलोनी में आयोजित त्रियोदशी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उसी दिन शाम को करीब छह बजे वह लोग बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहे थे। जब वह लोग भिण्ड से लहार रोड पर स्थित ऊमरी टोल प्लाजा के पास स्थित शिवा स्कूल के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे एक चार पहिया वाहन कार ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। दुर्घटना के दौरान मोटर साइकिल पर सवार पति-पत्नी दोनों सडक़ पर गिर गए। जिससे महिला उर्मिला देवी के सिर में गंभीर चोट आई। स्थानीय निवासियों की मदद से 108 एम्बूलेंस बुलाई गई, जिसकी मदद से गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिण्ड लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। ऊमरी थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध क्र.213/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।