भिण्ड, 01 अक्टूबर। मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजनांतर्गत सात आवेदिकाओं को प्रति आवेदिका दो लाख के मान से 14 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। यह आर्थिक सहायता उनको सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने एवं जीवन निर्वाह हेतु उपलब्ध कराई गई है।
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण भिण्ड ने बताया कि जिन आवेदिकाओं को मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजनांतर्गत दो लाख रुपए प्रति आवेदिका के मान से आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उनमें वार्ड क्र.दो गोरमी की पिंकी-पूरन सिंह, बगुलरी का पुरा कठंवाहाजी जनपद गोहद की सतोबाई-रनसिंह, ग्राम इंदुर्खी जनपद रौन निवासी आशादेवी-संतोष कुमार, ग्राम गहेली जनपद मेहगांव निवासी त्रिवेणी-अतर सिंह, वार्ड क्र.चार भीमनगर भिण्ड निवासी संगीता-रामबीर खरे, ग्राम कुपावली पोस्ट आंतो जनपद मेहगांव निवासी ज्योति-सुरेश कुमार एवं अंधिकारीकलां जनपद गोहद निवासी भावनी-संजीव सिंह को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।