भिण्ड, 22 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, एएसपी संजीव पाठक एवं एसडीओपी गोहद सौरव कुमार के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ, सट्टा पर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए थे। इसी तारतम्य में गोहद थाना पुलिस ने चंबल कॉलोनी गोहद में जुआ के फड से 11 हजार 200 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी सहित तीन आरोपी तथा कुशवाह होटल से मात्रा 39.16 लीटर अवैध शराब कीमत 13 हजार 820 रुपए एवं एक मोटर साइकिल की बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध पंजीवद्ध किए हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना प्रभारी गोहद मनीष धाकड को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कस्बा गोहद में चंबल कॉलोनी रेस्ट हाउस के वगल से तीन व्यक्ति रुपए-पैसों से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना से फोर्स को अवगत कराकर व फोर्स को साथ लेकर दबिश दी गई, जिसमें मौके पर तीन आरोपियों से 11 हजार 200 रुपए नगदी एवं तांश की एक गड्डी जब्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पकडे गए आरोपियों में अनीश खां, बबलू बाथम, अनिल रजक हैं।
इसी प्रकार पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर साइकिल से कुशवाह होटल पर शराब लेकर आ रहा है, मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु उपनिरीक्षक रवि तोमर एवं फोर्स के हमराह मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचे, हमराही बल द्वारा कुशवाह होटल में पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी में 47 हंटर बीयर अंग्रेजी मदिरा एवं 87 क्वार्टर देशी मदिरा कुल 39.16 लीटर अवैध शराब कीमत 13 हजार 820 रुपए समक्ष पंचान विधिवत जब्त कर जब्ती पंचनामा तैयार किया, घटना में प्रयुक्त ब्लैक एण्ड रेड कलर की बजाज सीटी 100 मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.बी.1855 को जब्त कर आरोपीगण अनिल कुशवाह निवासी वार्ड क्र.16 गोहद एवं राजवीर यादव निवासी गोहदी गेट गोहद को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।