भिण्ड, 22 सितम्बर। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में मकान के पीछे अवैध कच्ची शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने रविवार को कच्ची शराब बनाने वाले 100 लीटर लहान को जब्त कर उसे नष्ट कर दिया। पुलिस ने पांच लीटर कच्ची शराब भी जब्त की है।
थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि क्षेत्र में लगातार पुलिस अवैध कच्ची शराब का व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शनिवार को फतेहपुर में कच्ची शराब का व्यापार बनाने का कार्य एक महिला कविता पत्नी दशरथ जाटव कर रही थी। उसके विरुद्ध धारा 34 आवाकारी एक्ट प्रकरण दर्ज किया गया है।
अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत मुस्तरी-मुस्तरा रोड स्थित गुंगावली तिराहा से पुलिस ने अवैध शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मुस्तरी-मुस्तरा रोड स्थित गुंगावली तिराहा एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1440 रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अतुल पुत्र पप्पू उर्फ रामेन्द्र सिंह भदौरिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम गुंगावली बताया है।