भिण्ड, 21 सितम्बर। नगर परिषद आलमपुर ने अगस्त 24 में सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों को आम नागरिकों का 100 प्रतिशत संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर मध्य प्रदेश में 396 नगर पालिका/ नगर परिषद में से आलमपुर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि नगर परिषद दबोह चौथे स्थान पर रही है।
सर्वविदित है कि आलमपुर नगर पिछले कई महीनों से अनेक समस्याओं से जूझ रहा है। नगर में विद्यमान समस्याओं का एक साथ समाधान होना तो असंभव है। लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी आलमपुर प्रमोद बरुआ नगर परिषद टीम के साथ नगर में मौजूद समस्याओं का समाधान करने का लगातार प्रयास कर रहे है। ज्ञात हो कि दबोह नगर परिषद का दायित्व भी प्रमोद बरुआ के पास है।