-वायरल ऑडियो में चालू ट्रांसफार्मर को खराब करने का निर्देश देने का मामला
भिण्ड, 21 सितम्बर। कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम मौ तहसीलदार एवं थाना प्रभारी मौ को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे हैं। ज्ञापन में जेई के वायरल हुए ऑडियो पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग की गई। इस दौरान गोहद विधायक केशव देसाई व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह मौजूद रहे।
ज्ञापन में कहा गया कि मौ विद्युत विभाग में जेई पद पर पदस्थ लोकेन्द्र राणा अपने पदीय कर्तव्यों का दुरुपयोग कर शासन को क्षति पहुंचाने व विद्युत व्यवस्था बिगाड कर क्षेत्र में माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। मौ क्षेत्र में निरंतर अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही है, जिसकी शिकायत प्रशासन एवं मौ पुलिस थाने में की जाती रही है, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों को भाजपा नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है। इसलिए उन कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि मौ विद्युत विभाग में जेई पद पर लोकेन्द्र राणा पदस्थ है, उनका एक ऑडियो वायरल है। जिसमें वह अपने अधीनस्थ कर्मचारी जो की रशनौल फीडर पर पदस्थ है, उसको अपने पदीय कर्तव्यों का दुरुपयोग करते हुए करंट ट्रांसफार्मर तोडने की बात कह रहे हैं, जबकि एक करंट ट्रांसफार्मर की कीमत 20 से 22 लाख रुपए होती है। करंट ट्रांसफार्मर तुडवाकर वह क्षेत्र में आम जनमानस को परेशान कर क्षेत्र में अशांति फैलाने की उनकी मंशा स्पष्ट कर रहे है। कांग्रेस ने उक्त कृत को अपराध की श्रेणी में बताया और कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान गोहद विधायक केशव देसाई ने कहा कि जेई लोकेन्द्र राणा एक लोकसेवक होते हुए भी अपने विभाग को क्षति पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, यह अपराधिक कृत्य है, ऐसे लापरवाह अधिकारी को तुरंत निलंबित किया जाए। कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि उक्त ज्ञापन पत्र पर 10 दिवस के अंदर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस जन आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में मौ ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव, जिला महामंत्री राजीव कौशिक, गोहद ब्लॉक अध्यक्ष आशीष गुर्जर, पार्षद सोनपाल, राहुल उपाध्याय, रामनरेश शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह, नेहा, तिलक सिंह के अलावा कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।