-दो लोग घायल, गाय के तीन बच्चे मृत तथा दो अन्य पशु घायल
भिण्ड, 18 सितम्बर। अटेर जनपद क्षेत्र के ग्राम नावली वृंदावन के पास चंबल नदी के किनारे स्थित पागलदास आश्रम की दीवार अतिवर्षा के चलते गिर गई। जिसमें दबकर एक महंत की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। साथ ही गाय के तीन बच्चे भी मृत हो गए।
इस संबंध में एसडीएम अटेर, तहसीलदार अटेर, मौजा पटवारी नावली वृंदावन मौका मुआयना करने पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम वासियों से जानकारी ली और एक पंचनामा तैयार किया गया। जिसमें उल्लेख किया गया है कि ग्राम में स्थित पागलदास बाबा आश्रम में अतिवर्षा से गौशाला की दीवाल गिर जाने से महंत के शिष्य श्रीश्री 108 छविराम दास की मृत्यु हो गई तथा अन्य शिष्य सुरेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम सालिमपुरा एवं अमरदास घायल हो गए तथा मन्दिर पर रह रहे गाय के तीन बच्चे भी मृत हो गए हैं तथा एक गाय और एक बछडा घायल हुआ है। महंत श्रीश्री 1008 पागलदास बाबा एवं मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक छविराम अविवाहित थे। परिजनों ने उनका शव परीक्षण करने से भी इंकार किया है। पंचनामा पर पूर्व सरपंच बृजराज, राजेश यादव, राधारमन, गौरव, अरविन्द, राधेश्याम, अशोक शर्मा, प्रदीप कुमार, हरिओम दास सहित 15 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।
भिण्ड किले की दीवाल गिरी
मंगलवार की रात से बुधवार को दोपहर तक हुई बारिश के चलते जहां लोग परेशान रहे वहीं पुराने भवनों की भी हालत खराब हो गई। भिण्ड शहर में स्थित प्राचीन किले की एक दीवार बारिश के चलते धराशाई हो गई। हालांकि किला भवन को क्षति हुई है लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जहां दीवाल गिरी वहां न कोई रहता है और न किसी का मकान ही है। इसी वजह से लोग सुरक्षित रहे।