24 घण्टे की बारिश से भरी गलियां, घरों में घुसा पानी

-जल निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने से बन रही जल भराव की समस्या

भिण्ड, 18 सितम्बर। जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते जहां लोगों की दिनचर्या पर असर पडा है, मंगलवार की दरम्यानी रात से बुधवार दोपहर तक हुई बारिश का पानी गलियों में भरा ही है, साथ ही घरों के अंदर तक घुस गया।
यहां शहर के कॉटनजीन स्थित शासकीय आवासों की बात करें तो उनकी हालत बहुत ही जर्जर हो गई है। सही तरीके से मरम्मत भी नहीं कराई गई है। जल निकासी की भी सही व्यवस्था नहीं होने से गलियां लबालब होकर बारिश का पानी इन आवासों में घुस जाता है। न्यायालयीन कर्मचारी के आवास क्र. एच18 की हालत फोटो में दिखाई गई है। जहां उस आवास के आंगन और किचिन तक पानी भरा हुआ है और एक बच्ची घर से पानी निकालने में लगी हुई है। यही हालात यहां स्थित लगभग सभी आवासों की है। कर्मचारीगण इस स्थिति के लिए नगर पालिका प्रशासन को कोष रहे हैं। इसी प्रकार शहर के कई मुहल्लों और कॉलोनियों की गलियां जरा सी बारिश में लबालब हो जाती हैं और पानी घरों के आंगन तक पहुंच जाता है। दूसरा चित्र शहर के आर्य नगर का है।