बाईकों की भिडन्त युवक घायल, मामला दर्ज

भिण्ड, 18 सितम्बर। शहर कोतवाली भिण्ड थाना क्षेत्रांतर्गत गौरी किनारा पार्क के पास भिण्ड में दो मोटर साइकिलें आमने-सामने से भिड गईं। जिसमें एक बाईक पर सवार युवक घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी बाईक चालक के विरुद्ध धारा 281, 125ए बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी शिवम सिंह पुत्र नंदराम सिंह राजावत उम्र 23 साल निवासी ग्राम पाण्डरी थाना ऊमरी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को वह अपनी पल्सर मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी गौरी किनारा पार्क के पास सामने से आ रही मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.क्यू.0376 का अज्ञात चालक अपनी बाईक को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और सामने से पल्सर बाईक में टक्कर मार दी। जिससे फरियादी जमीन पर गिर गया और बांए कंधे में मुंदी चोटें आईं, बांए हाथ की कलाई व बांए घुटने व पैर के पंजे में चोट होकर खून निकलने लगा और वह घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।