भिण्ड, 17 सितम्बर। बुढवा मंगल पर्व पर लहार क्षेत्र के रावतपुरा सरकार धाम हनुमान मन्दिर पर श्रद्धा और विश्वास का सैलाब उमड पडा। मन्दिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
रावतपुरा धाम में सुबह ब्रह्ममुहूर्त मेें हनुमानजी का रुद्राभिषेक किया गया। जिसके बाद सुंदरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद हनुमानजी को एक लाख 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाया गया। जिसके बाद रावतपुरा धाम के महंत रविशंकर महाराज द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। रावतपुरा सरकार धाम पर कोंच, जालौन, उरई, लहार, कानपुर, दतिया, ग्वालियर, दतिया, भिण्ड समेत आसपास क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे। रावतपुरा धाम में विराजित हनुमानजी को मंशापूर्ण हनुमान के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां लोगों की मनोकामनाएं पूरीं होती हैं।
विधायक एवं कलेक्टर पहुंचे रावतपुरा धाम
लहार विधायक अम्बरीश शर्मा एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दोपहर में रावतपुरा सरकार मन्दिर पर पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमानजी के दर्शन कर पूजा, अर्चना की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।