– कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित
भिण्ड, 03 सितम्बर। बुढवा मंगल/ गणेश उत्सव, गणेश विसर्जन/ मिलाद-उन-नवी के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था शांति एवं सतर्कता बरतने के संबंध में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान एडीएम लक्ष्मीकांत पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, समिति सदस्य उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि वातावरण की सुरक्षा और नदी संरक्षण के लिए प्रदूषण को रोकना हमारी प्राथमिकता है। नदियों, तालाबों और प्राकृतिक स्त्रोतों में जल जीवों के संरक्षण और पानी में गंदगी से रोकने के लिए मूर्ति विसर्जन निर्धारित अस्थाई कुण्डों में ही किया जाएगा। विसर्जन कुण्डों के समीप आवश्यक डॉक्टर, एम्बुलेंस, पुलिस बल, होमगार्ड का बल उपलब्ध रहे। गणेश उत्सव के दौरान पण्डालों में विद्युत कनेक्शन वाले तार खुले नहीं हो। विद्युत लाइन के नीचे प्रतिमा की स्थापना न की जाए।
उन्होंने कहा कि जिन मार्गों से जुलूस निकलेंगे उन मार्गों पर समुचित साफ-सफाई करने सीएमओ भिण्ड को निर्देश दिए। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए नगर पालिका का अमला यह सुनिश्चित कराएं कि जुलूस मार्ग पर गाय का जमावडा नहीं हो। जन सुरक्षा और आम आदमी की सुविधा के लिए शहर में पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। विसर्जन स्थलों के आस पास भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सभी एसडीएम और थाना प्रभारी अपने स्तर पर भी अलग से स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन कर लें। शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी समिति सदस्यों ने कहा कि भिण्ड की संस्कृति भाईचारे के साथ त्यौहार मानने की रही है, सभी त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाए जाएंगे। बैठक में सभी समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और उन्होंने अपने विचार रखे।