भिण्ड, 03 सितम्बर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पूरे मप्र में आगामी 14 सितंबरको नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड राजीव कुमार अयाची की निर्देशानुसार तहसील न्यायालय मेहगांव में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड हिमांशु कौशल की अध्यक्षता एवं जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव अनिल कुमार नामदेव की उपस्थिति में तहसील न्यायालय मेहगांव के अधिवक्तागण के साथ आगामी नेशनल लोक अदालत में समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं धारा 138 चैक अनादरण के अधिक से अधिक प्रकरणों को निपटाए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
सचिव हिमांशु कौशल ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिवक्तागण से 14 सितंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य समस्त प्रकार के प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु अनुरोध किया तथा अधिवक्ताओं को बताया कि पक्षकारगणों से चर्चा कर उन्हें लोक अदालत के लाभों से अवगत कराएं, जिससे कि वे लोक अदालत के प्रति जागरुक हों तथा प्रकरणों के शीघ्र और सस्ते न्याय प्रक्रिया को अपनाते हुए अपने-अपने प्रकरणों का निराकरण करवाएं।