भिण्ड, 29 अगस्त। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत हरनामपुरा तिराहे के आगे अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी, जिससे कार चालक घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट अज्ञात वाहन के चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी ब्रजेश कुमार पुत्र सुमेर सिहं जाटव उम्र 48 साल निवासी ग्राम एवं थाना बिजौली जिला ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि गत मंगलवार को वह अपनी ईको कार क्र. जी.जे.01 के.एक्स.1629 में सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी हरनामपुरा तिराहे से आगे अज्ञात वाहन के चालक दीपू पुत्र अशोक शर्मा निवासी ग्राम लहचुरा मालनपुर ने उसकी कार में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।