-तहसीलदार के पास पहुंची शिकायत, ग्रामीणों का आरोप- प्राइवेट लडकों के दे रखा आईडी व पासवर्ड
भिण्ड, 27 अगस्त। जनपद पंचायत गोहद की मौ तहसील के ग्राम पंचायत खेरियाजल्लू के सरपंच, सचिव और पटवारी पर अवैध वसूली का आरोप लगे हैं। इन पर केवाईसी के नाम पर अवैध उगाही का आरोप गया गया है और ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसीलदार से कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में कहा गया कि वर्तमान में राजस्व अभियान के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क रूप से भूमि की केवाईसी कराई जा रही है, लेकिन ग्राम पंचायत खेरिया जल्लू में सरपंच, सचिव व पटवारी द्वारा केवाईसी के नाम पर हितग्राहियों से 50 से 100 रुपए तक कि वसूली की जा रही है, जो किसानों के साथ बडी ठगी है। इस शिकायत में यह भी बताया गया कि यह अवैध उगाही सरपंच, सचिव व पटवारी की सांठ-गांठ से प्राइवेट लडकों को आईडी पासवर्ड देकर ई-केवाईसी कराई जा रही है। यह लोग ग्रामीणों से इसके एवज में रुपए ले रहे हैं। ग्रामीणों ने इस भ्रष्टाचार पर रोकने लगाने और कडी कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत करने वालों में समाजसेवी दिलीप सिंह कुशवाह, राजेन्द्र सिंह, रामस्वरूप, विजय, दारासिंह, संजीव, कृष्णा, अजय आदि शामिल हैं।