– मंगलवार की सुबह दुकानदारों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रखा बाजार बंद
भिण्ड, 27 अगस्त। दबोह कस्बे में सोमवार को कपडा व्यापारी की दुकान पर दिनदहाडे बदमाशों ने उपद्रव मचाया। जिसके बाद मंगलवार को सुबह व्यापारियों ने थाने पहुंचकर टीआई को ज्ञापन सौंपा और जब तक आरोपी पकडे न जाएं, तब तक बाजार बंद करने की बात कही और व्यापारियों ने सामूहिक रूप से बाजार बंद रखा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
दरअसल मामला सोमवार की दोपहर का है। अमित कुमार गुप्ता पुत्र संतोष कुमार गुप्ता उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड क्र.नौ गायत्री नगर दबोह ने अपने छोटे भाई राज गुप्ता के साथ दबोह थाना में उपस्थित आकर जुवानी रिपोर्ट लिखाई व बताया कि सोमवार की दोपहर 1:30 बजे मैं बकरीदन मार्केट में अपनी रेडीमेड की दुकान चला रहा था, तभी ग्राम मारपुरा का सागर कौरव आया और बोला कि स्टोल है क्या? तो मैंने मना कर दिया कि स्टोल नहीं है, तो सागर गाली देते हुए बोला कि तूने मुझे स्टोल नहीं दिया तो तुझे दुकान नहीं चलाने दूंगा। तब मैं दुकान से बाहर निकलकर बोला कि गाली मत दो, इसी बात पर से सागर कौरव ने मेरी लात-घूसों से मारपीट करने लगा, फिर सागर ने फोन लगाकर अपने दोस्त को बुला लिया, कुछ समय बाद कवीर खान एक देशी कट्टा लेकर आया और सागर कौरव को दे दिया, सागर कट्टे में राउण्ड लगाकर मेरे ऊपर लहराते हुए बोला कि तुझमें गोली मांरू, मैं चुपचाप रहा, तो वह मुझे पकडकर घसीटने लगा। जिससे मेरी गर्दन व पीठ में मुंदी चोटें आई हैं, मैं चिल्लाया तो मुझे बचाने मेरे पिता संतोष कुमार व जुम्मन खान आ गए, इन्हे देखकर सागर और कवीर खान जाने लगे और जाते-जाते कह रहे थे कि आज तो बच गया, आइंदा सामान नहीं दिया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। फिलहाल को इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है, जिसके चलते पूरा मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आ गया और पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में चारों ओर पुलिस पार्टियां भेजी गई है।
इनका कहना है-
पुलिस पार्टियां भेजी गई हैं, जल्दी ही आरोपी पकडे जाएंगे।
राजेश शर्मा, थाना प्रभारी दबोह