मारपीट के मामलों में पांच आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 27 अगस्त। जिले के शहर कोतवाली, देहात एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल पांच आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार को शहर कोतवाली पुलिस को फरियादी विकास पुत्र अशोक बाल्मीक उम्र 20 साल निवासी भवानीपुरा वार्ड क्र.26 भिण्ड ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर मोहल्ले में रहने वाले आरोपी मनोज बाल्मीक ने उसके घर के सामने गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
देहात थाना पुलिस को फरियादी राजहंस परिहार पुत्र श्याम सिंह उम्र 55 साल निवासी चतुर्वेदी नगर भिण्ड ने बताया कि अरोपी नारायण यादव निवासी ग्राम गडूपुरा ने रविवार को इण्डियन ऑइल पेट्रोल पम्प गडूपुरा पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर रुपए नहीं दिए और शराब के लिए रुपए मांगकर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 119(1), 115(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उधर गोहद चौराहा थाना पुलिस को फरियादी सत्यम पुत्र मुनेश तोमर उम्र 20 साल निवासी ग्राम छीमका ने पुलिस को बताया आपसी विवाद को लेकर लेकर गांव में रहने वाले आरोपीगण सुमित तोमर एवं दो अज्ञात आरोपियों ने उसे आसमानी मन्दिर के पास छीमका में घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।