भिण्ड, 25 अगस्त। जिला परियोजना समन्वयक भिण्ड व्योमेश शर्मा के मार्गदर्शन में ब्लॉक लहार के अंतर्गत समस्त अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय विद्यालयों के संचालकों एवं प्राचार्यों की बैठक का आयोजन कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र लहार बीआरसीसी लहार अजय कुमार झा की उपस्थिति में किया गया।
बैठक में ब्लॉक सह समन्वयक साक्षरता जानकीनंदन समाधिया ने बताया कि समस्त अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं एवं अन्य विभागों का सहयोग लेकर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करें। साथ ही साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत लाडली बहिना योजना में जो महिलाएं असाक्षर हैं उन्हें शत-प्रतिशत साक्षर कराना एवं छात्रावास, समस्त जेल, मध्यान्ह भोजन के स्वसहायता समूह के सदस्य, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, नगर पालिका, नगर परिषद के सफाई कर्मी इत्यादि को सितंबर 2024 की साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में शत प्रतिशत साक्षर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सितंबर 2024 की मूल्यांकन परीक्षा में प्रत्येक ब्लॉक में से 10 ग्राम/ वार्ड पूर्ण साक्षर किए जाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसे पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में खण्ड स्त्रोत समन्वयक अजय कुमार झा ने सभी प्राचार्यो एवं संचालकों को निर्देशित किया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु ग्राम बार/ वार्ड बार जानकारी सौंपते हुए तीन दिवस में असाक्षरों का सर्वे एवं चिन्नांकन कर एप के माध्यम से ऑनलाइन शत-प्रतिशत सर्वे कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही यू-डाइस पर समस्त छात्रों व शिक्षकों की एंट्री, शिक्षा पोर्टल पर सभी छात्रों की मैपिंग, सर्वे की तैयारी, पुस्तक पब्लिकेशन सहित स्टाफ की जानकारी निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराना, वाहन फिटनेस और नवोदय पात्रता परीक्षा में बच्चों के रजिस्ट्रेशन कराने इत्यादि समस्त बिन्दुओं को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में बीएसी उमाशंकर त्रिपाठी अनीता गुनकर, एमआईएस कोऑर्डिनेटर रमाकांत शर्मा, एमआरसी अनूप सिंह भदौरिया, आकाश दीक्षित सहित लहार, दबोह और आलमपुर के अशासकीय विद्यालयों के संचालक एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।