– भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व कलेक्टर को कराया अवगत
भिण्ड, 25 अगस्त। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। इस पर भाजपा धरना प्रदर्शन कर सकती है।
गोहद नगर में गोलंबर तिराहे पर स्थापित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा 10 दिन पूर्व क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसको लेकर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन द्वारा आवेदन के माध्यम से मुख्य नगर पालिका अधिकारी से लेकर कलेक्टर तक को अवगत कराया था। उसके बाद भी मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं ही सका। इस अनदेखी पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष ने सवाल खडे किए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है और स्थानीय स्तर पर गोहद एसडीएम पराग जैन से भी मुलाकात की है। मण्डल अध्यक्ष ने मंगलवार तक प्रतिमा दुरुस्त न कराए तक का अल्टीमेटम दिया है और इस न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
इनका कहना है-
प्रतिमा स्थापित करने वाले ठेकेदार को अवगत करा दिया है, एक-दो दिन में मरम्मत कार्य चालू हो जाएगा।
प्रीतम मांझी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गोहद