समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव का दो दिवसीय दौरा 27 से

-संगठन विस्तार के सिलसिले में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

भिण्ड, 25 अगस्त। समाजवादी पार्टी द्वारा मप्र में संगठन को मजबूती से विस्तार देने की कार्य योजना के अनुरूप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव के निर्देशन में प्रदेश महासचिव रणवीर सिंह यादव एवं इंजी. पीआर गोयल का 27 एवं 28 अगस्त को संयुक्त रूप से भिण्ड जिले में दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बीके बौहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि भिण्ड में दो दिवसीय दौरे पर पधार रहे पार्टी के दोनों प्रदेश महासचिव 27 अगस्त मंगलवार को दोपहर 12 बजे स्थानीय सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन विस्तार पर चर्चा करेंगे एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। 28 अगस्त को सुबह नौ बजे सर्किट हाउस में कार्यकर्ता बैठक होगी, तदुपरांत 10 बजे पत्रकार वार्ता की जाएगी। दोपहर 12 बजे जन समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा। शाम चार बजे उक्त नेतागण ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। समाजवादी विचारधारा में आस्था रखने वाले सभी प्रबुद्धजनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की गई है।