नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला ने लगाई जन समस्या निवारण चौपाल

– जन समस्या निवारण शिविर में सुनीं जन समस्याएं
– शिविर में 189 आवेदन प्राप्त, 78 का हुआ तत्काल निराकरण
– आवेदनों का शीघ्र निराकरण कर जनसमस्या दूर करने दिए निर्देश

भिण्ड, 24 अगस्त। प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि आमजन को अपनी समस्याओं के निराकरण एवं सरकार की जनहितैशी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडें, इसलिए इस प्रकार के शिविर आयोजित कर संबंधित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को एक ही छत के नीचे बैठाकर आमजन की समस्याएं सुनी जाएंगी एवं उनका निराकरण भी किया जाएगा। यह बात उन्होंने जनपद पंचायत मेहगांव के पीछे मंत्री कार्यालय में लगाए गए जनसमस्या निवारण शिविर में कही। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा सहित सभी विभागों के विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला ने कहा कि गरीबों एवं असहाय लोगों के लिए काम करना सबसे बडा पुण्य का काम है, आपका सेवक आपकी सेवा हमेशा करता रहेगा। आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए यह शिविर आपके क्षेत्र में लगाया गया है। इसी प्रकार के शिविर प्रत्येक माह अन्य क्षेत्रों में भी निरंतर लगाए जाएंगे। आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद पंचायत मेहगांव के पीछे मंत्री कार्यालय में लगाए गए शिविर में बडी संख्या में आवेदन आए इन समस्याओं को मंत्री शुक्ला ने गंभीरता से सुना और उनमें से कुछ समस्याओं का निदान तुरंत किया तथा कुछ समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारी को भेज कर जल्द ही आम जनों को लाभ दिलाने के लिए निर्देश दिए और कहा कि गरीब खुशहाल होगा तो सभी खुशहाल होंगे।
मंत्री शुक्ला ने कहा कि आमजन की समस्याओं को देखते हुए एक ही छत के नीचे जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यदि फिर भी कोई व्यक्ति की समस्या रह जाती है तो इस प्रकार के शिविर दोबारा भी लगाए जाएंगे। उन्होंने शिविर में अपनी समस्या का आवेदन लेकर आने वाले नागरिकों से बारी-बारी से मिलकर उनकी समस्या सुनी और आवेदन लिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से आमजन जो भी समस्या लेकर आ रहे हैं उनका निराकरण शीघ्र कर मुझे अवगत कराएं।
शिवर में लगभग 189 आवेदन प्राप्त हुए
जनपद पंचायत मेहगांव के पीछे मंत्री कार्यालय में आम जनता की सुविधा के लिए लगाए गए जनसमस्या निवारण शिविर में बीपीएल कार्ड, मजदूरी कार्ड, विद्युत बिल, आयुष्मान कार्ड, नामांकन, बंटवारा, सीमांकन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित लगभग 189 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 78 आवेदकों की समस्याओं का मंत्री शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल निराकरण कराया। अधिकारियों द्वारा शिविर में आए आवेदनों का पंजीयन कराया गया। मंत्री शुक्ला ने समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।