-कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा का श्रावणी मिलन एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित
भिण्ड, 23 अगस्त। कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा द्वारा गीता रामायण भवन परिसर भिण्ड में श्रावणी मिलन समारोह एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया। ग्वालियर से पधारी विशिष्ट अतिथि रेखा दीक्षित ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट जुगलकिशोर दीक्षित ने की।
इस अवसर पर महासभा ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ओपी शुक्ला के ने संगठन की अवधारणा की प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि संगठन प्रतिवर्ष श्रावणी मिलन का आयोजन करता है जिससे समाज में आपस में सद्भाव और प्रेम की निरंतरता बनी रहे। कार्यक्रम में समाज के करीब एक सैकडा बुजुर्ग माता और पिता का सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम हमारे बीच में स्नेह और सम्मान की प्रगाढता होना अत्यंत आवश्यक है, तभी समाज को एकजुट कर आगे बढाया जा सकता है। यह सम्मान आपके द्वारा दिए संस्कारों का प्रतिबिंब है।
विशिष्ट अतिथि चौधरी भारत चतुर्वेदी ने कहा कि समस्त ब्राह्मण समाज को एक होकर अपने बौद्धिक क्रियाकलापों से एक उत्कृष्ट समाज का निर्माण करना है। ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष सतीश जोशी ने कहा कि सभी अपने घरों से निकाल कर समाज को आगे बढाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें। परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने कहा कि समाज में किसी भी भाई को हर तरह की मदद के लिए वे 24 घण्टे उपलब्ध रहने का वचन देते हैं। इस अवसर पर डॉ. केके दीक्षित, डॉ. प्रभात उपाध्याय, डॉ. विनोद बाजपेई, ग्वालियर से कान्यकुब्ज महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारी अरविन्द शुक्ला, हरिहरानंद आचार्य, अनुज पाठक इत्यादि की कार्यक्रम में विशेष मौजूदगी रही।
इस अवसर पर विद्वजनों ने श्रावणी मिलन के महत्व एवं हरियाली तीज इत्यादि के विषय पर प्रकाश डाला। ब्राह्मणों के विकास एवं कुल की विशेषता का गायन कवि प्रदीप दीक्षित ने प्रस्तुत किया। इसी क्रम में प्रदीप बाजपेई, ऋतुराज वाजपेई एवं अंजुम मनोहर के द्वारा भी काव्य प्रस्तुति दी गई। संगठन के सहायक प्रबंध ट्रस्टी सत्यदेव पाण्डे ने सम्मानित हो रही मातृशक्ति का महत्व समझाते हुए मां विषय पर कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन संगठन की ट्रस्टी श्रवण कुमार पाठक ने किया। इस अवसर पर कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा के ट्रस्टी अमित दुबे, संदीप मिश्रा, धीरज शुक्ला, सुभाष दुबे, उदयशंकर मिश्रा, रमेश अवस्थी, मनोज दीक्षित, आनंद शुक्ला सहित अनेक लोग मौजूद रहे।