कलेक्टर ने जन्माष्टमी पर्व आयोजन के संबंध में ली बैठक

भिण्ड, 23 अगस्त। 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व के आयोजन के संबंध में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान एडीएम लक्ष्मीकांत पाण्डेय, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा, एसडीएम अटेर अंकुर गुप्ता, महिला बाल विकास अधिकारी संजय जैन, डीपीसी व्योमेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जन्माष्टमी पर्व 26 अगस्त को जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिले में भगवान श्रीकृष्ण के मन्दिरों की साफ-सफाई कार्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूल व कॉलेजों में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों के माध्यम से व्याख्यान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। कलापथक दल द्वारा 24, 25 एवं 26 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के सीईओ जनपद एवं सीएमओ के साथ जन्माष्टमी पर्व के आयोजन के संबंध में बैठक कर लें। शहरी क्षेत्र में सीएमओ नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सीईओ जनपद पंचायत कार्यक्रम आयोजित कराएं।