जांच के बाद आरोपी के विरुद्ध आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज

भिण्ड, 22 अगस्त। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम देवरीकलां में युवती द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्म हत्या के मामले में पुलिस ने जांच के उपरांत एक आरोपी के विरुद्ध धारा 108 बीएनएस आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया है।
दबोह थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राघव गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 17 मई को ग्राम देवरी निवासी 21 वर्षीय युवती कामिनी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिस पर मर्ग क्र.23/24 कर जांच में लिया गया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला किया आरोपी सौरव पुत्र वीरसिंह लोधी निवासी थाना गौना, जिला दतिया युवती को आए दिन परेशान करता था, जिससे तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था।