इंडस्ट्रीज कान्क्लेव में रहेगी व्यापक सुरक्षा, 3500 जवान होंगे तैनात : धर्मवीर

ग्वालियर, 22 अगस्त। ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्रीज कान्क्लेव को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की है। कान्क्लेव के दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। आमंत्रित अतिथियों व उद्योगपतियों की सुरक्षा के लिये भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने इंडस्ट्रीज मीट को लेकर आयोजित पत्रकारवार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि ग्वालियर में कान्क्लेव के दौरान पुलिस सबके सहयोगी मित्र की भूमिका में होगी। लगभग हम 3500 लोगों का बल एयरपोर्ट से लेकर कान्क्लेव स्थल से लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कान्क्लेव ग्वालियर के विकास के नए द्वार खोलेगी, इसीलिए इसमें सभी का सहयोग जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं अपने विभागीय पुलिस अधिकारियों के साथ कान्क्लेव की सफलता के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया है और नियमित इसकी समीक्षा भी कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि इंडस्ट्रीज कान्क्लेव में आने वाले प्रमुख उद्योगपतियों की सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस की गई है।