– पूर्व नेताप्रतिपक्ष के आरोप अशोभनीय
भिण्ड, 12 अगस्त। आईपीएस अफसर डॉ. असित यादव को जिले के एसपी का चार्ज लिए छह महीने से ज्यादा हो चुके हैं, उनका यह कार्यकाल निश्चित तौर पर बेमिसाल रहा है। इस दौरान वह अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा करने में काफी हद तक कामयाब रहे हैं। यही वजह है कि जिले का क्राइम ग्राफ पूर्व की तुलना में काफी गिर गया है। लेकिन लहार विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने एसपी पर आरोप लगा रहे है कि यादव के नाम पर कलंक है। यह निराधार एवं अशोभनीय है। जबकि एसपी डॉ. यादव बिना भेदभाव के अपना काम पूरी ईमानदारी से करते है।
युवा नेता प्रिंस दुबे ने बताया कि शहर सहित अंचल में सदैव अपराध बाहुल्यता के लिए कुख्यात रहा है। जहां लूट, डकैती व फायरिंग जैसे संगीन अपराधों को बेहद साधारण माना जाता था। यही वजह थी कि दीगर क्षेत्र का व्यक्ति जिले में कदम रखने से भी डरा करते थे लेकिन आईपीएस अधिकारी डॉ. असित यादव ने जब से जिले के एसपी के तौर पर बागडोर संभाली है, तब से यहां होने वाले अपराधों में खासी कमी आई है। जिसका मुख्य कारण यह है कि एसपी डॉ. असित यादव ने शुरूआत से ही दबंगई दिखाते हुए खुद मैदान में उतरकर काम किया। जिन्होंने खतरनाक व दुर्दान्त बदमाशों की नाक में नकेल डालकर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया। उनकी इस कार्यशैली को देख अधिकांश आरोपियों में पुलिस के प्रति ऐसा खौफ पैदा हुआ। कि वह स्वत: ही अपराध जगत से तौबा कर भूमिगत हो गए।
अवैध नशे पर लगाया अंकुश
एसपी डॉ. असित यादव का मानना है कि अधिकांश क्रिमिनल्स नशा करके वारदात को अंजाम देते हैं, जिससे उन्होंने समूचे जिले में अवैध नशे पर अंकुश लगाया। यदि आंकडों पर नजर डालें, तो विगत कई वर्षों की तुलना में इस वर्ष सर्वाधिक अवैध शराब व मादक पदार्थ बरामद होने के साथ ही नशा तस्कार पकडे गए है। एसपी के इस कदम का ही नतीजा है कि जिले में होने वाले अपराधों में भी खासी कमी आई है।
आम्र्स एक्ट में भी लगातार कार्रवाई
जिले में हथियारों के प्रदर्शन का काफी चलन है। जिन लोगों के पास लाइसेंसी शस्त्र नहीं है, वह अवैध हथियारों का उपयोग कर अपना रसूख दर्शाते हैं। यही नहीं अधिकांश आपराधिक वारदातें भी इन अवैध हथियारों के माध्यम से ही करते हैं। इसे भी नोटिस करते हुए एसपी के निर्देश पर जिलेभर में आम्र्स एक्ट में भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।
अच्छे कार्य पर शाबाशी और लापरवाहों को दण्ड
एसपी डॉ. असित यादव की एक खासियत यह है कि वह अच्छे कार्य करने वाले मेहनती स्टाफ कर्मियों को सदैव शाबाशी देते हुए उन्हें मोटिवेट किया करते हैं। जबकि लापरवाही व गलत काम करने वालों को दण्ड देने से भी नहीं चूकते हैं। उनकी इस खासियत की वजह से ही वह अधीनस्थों के काफी चहेते अफसर बन गए है, जबकि ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वालों में उनका खासा खौफ है, जिससे वह भी संभलकर काम करने का प्रयास करते हैं।