हर घर तिरंगा अभियान के तहत हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 11 अगस्त। जिले के प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड की महिला तथा पुरुष विंग की एनसीसी इकाई द्वारा रविवार को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा केनवास पर हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी कैप्टन रविकांत एवं महिला विंग से लेफ्टीनेंट प्रभा तिवारी के साथ अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।