आठ वर्षीय बालिका से दुराचार का आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 11 अगस्त। गोहद थाना पुलिस द्वारा आठ वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुराचार करने वाले अपराधी को चंद घण्टों में मालनपुर से दबोच लिया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को रात्रि के समय गोहद निवासी फरियादिया ने अपनी नाबालिक लडकी उम्र करीब आठ साल के साथ गोहद निवासी फेरी लगाकर सामान बेचने वाले करीब 30 वर्षीय आरोपी द्वारा पीडित नाबालिग बालिका को अपने घर ले जाकर दुराचार करने की रिपोर्ट की थी। जो थाना गोहद पर अपराध क्र.277/24 धारा 65(2), 137(2) बीएनएस, 5/6 पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। घटना के बाद आरोपी कस्बा गोहद से फरार हो गया था। मामले की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव द्वारा फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश उपरांत एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में थाना गोहद, थाना गोहद चौराहा व थाना मालनपुर के पुलिस बल की पृथक-पृथक टीमें आरोपी की पतारसी हेतु लगाई गई। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर मालनपुर से आरोपी को दबोच लिया गया। घटना की सूचना के चंद घण्टों में ही थाना गोहद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।