चार लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताडना का मामला दर्ज

भिण्ड, 07 अगस्त। महिला थाना भिण्ड में एक विवाहित महिला ने अपने ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज प्रताडना का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर कुल चार लोगों के विरुद्ध धारा 498ए, 323, 294, 506, 34 भादंवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया नायावरुही पुत्री शव्वीर खान उम्र 26 साल निवासी थाने के पीछे ऊमरी ने महिला थाना पुलिस को बताया कि गत आठ अप्रैल 2017 से लेकर एक अप्रैल 2024 तक उसके ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित किया तथा जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपीगण जावेद, खालिद, अव्दुल समद, शाहजहां निवासीगण सत्यनारायण की टेकरी कटीघाटी एवीरोड लश्कर ग्वालियर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।