भिण्ड, 22 जुलाई। देहात थाना इलाके के महावीर नगर में पानी के बोर को लेकर विवाद के बाद चार लोगों ने एक महिला की मारपीट कर दी। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक रीना पत्नी रामसनेही कुशवाह उम्र 35 साल निवासी महावीर नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम वह अपने घर के बाहर काम कर रही थी। इसी दरम्यान छोटेलाल कुशवाह, हरिओम कुशवाह, रघुवीर कुशवाह एवं गीता कुशवाह निवासी गण महावीर नगर वहां आ गए और पानी के बोर को लेकर विवाद करते हुए गालियां देने लगे। मना करने पर उन लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी मारपीट कर दी। देहात पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 115(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध क्र.403/ 2024 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।