गुरूपूर्णिमा पर शा. महाविद्यालय मौ में कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 21 जुलाई। जिले के शासकीय महाविद्यालय मौ में गुरू पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम मप्र सरकार के तत्वावधान से मनाया गया। डॉ. विकास कुमार ने ‘भारतीय परंपरा में गुरू की महत्ता’ विषय का प्रवर्तन और संयोजन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में गुरू की सत्ता को ईश्वर से बढ कर माना है। कबीर दासजी कहते हैं कि ‘बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो बताय।’ गुरू परमसत्ता के समतुल्य हैं, अखण्ड मण्डलाकार हैं। गुरू प्रकाश स्वरूप और ज्ञान स्वरूप होते हैं। इसके साथ ही गुरू ही सच्ची विद्या प्रदान करते रहे हैं। आज शिक्षक पर गुरू की महती भूमिका आ पडी है जिसे ईमानदारी से निभाना हमारा कर्तव्य है। इस महोत्सव के अंतर्गत मौ समाज के आमजन मुकेश यादव, अरविंद यादव और मो. रफीक मुख्य और विशिष्ट अतिथि रहे। मुकेश यादव ने छात्रों को शिक्षकों का सम्मान करने को कहा। कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ईश्वर सिंह डाबर ने कहा कि प्रकृति की प्रत्येक वस्तु हमारी गुरू है। धरती, आकाश, माता-पिता और शिक्षक पांच गुरू हैं। इस कार्यक्रम में शिवानी यादव, ब्रजेश जाटव, सुभाष जाटव, रजनी जाटव, विकास, संगम इत्यादि 35 विद्यार्थियों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।