विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें : मंत्री शुक्ला

– नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला ने बिजली की समस्या के संबंध विद्युत विभाग अधिकारियों की बैठक ली

भिण्ड, 21 जुलाई। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने भिण्ड जिले में बिजली की समस्या के संबंध में ग्वालियर से विद्युत विभाग के सीई तथा भिण्ड जिले के बिजली अधिकारियों की बैठक मेहगांव में ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि आमजन की बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाए। जिले में जगह-जगह बिजली कटौती से आम उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बिजली व्यवस्था को रिव्यू करने के निर्देश दिए साथ ही समय रहते अपने-अपने इलाके की विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने निर्देशित किया।