गुरू पूर्णिमा रविवार को, दंदरौआ धाम में उमडेगा शिष्यों का सैलाव

-गुरू शिष्य परंपरा को निभाने गुरु से मिलने आएंगे लाखों शिष्य

भिण्ड, 20 जुलाई। गुरू पूर्णिमा का पर्व गुरू और शिष्य दोनों के लिए ही महत्व रखता है, जिससे शिष्य को पूरे वर्ष की उर्जा प्राप्त होती है। यह बात दंदरौआ धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व का महत्व बताते हुए कही।
मन्दिर प्रवक्ता जलज त्रिपाठी बताया कि गुरू पूर्णिमा रविवार 21 जुलाई को मनाई जाएगी। इस अवसर पर दंदरौआ धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु डॉक्टर हनुमान के दर्शन करेंगे। इस मौके पर रुद्राभिषेक, फूल बंगला के आयोजन के अलावा श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। पवन शास्त्री एवं विष्णु काकोरिया के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन सुबह से आरंभ होकर शाम तक चलेगा।
शनिवार को रही भीड
दंदरौआ धाम में शनिवार को डॉक्टर हनुमान के दरबार में भक्तों की काफी भीड रही। श्रद्धालुओं ने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर धाम के महंत रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया। महाराज ने बताया कि रविवार को गरू पूर्णिमा के दिन दंदरौआ में लाखों शिष्यों के आने की उम्मीद है। उन्हें असुविधा न हो इसके लिए मंदिर परिसर में व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।