– ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान अंतर्गत सांसद ने किया पौधरोपण
भिण्ड, 20 जुलाई। ‘एक पेड मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत सांसद संध्या राय, विधायक लहार अम्बरीश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिकों ने लहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया।
सांसद संध्या राय ने कहा कि पेडों के महत्व को आज के समय में कौन नहीं जानता। आज पेड लगाकर हम न केवल अपने आस-पास के वातावरण को सुंदर बना रहे हैं, बल्कि पर्यावरण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड मां के नाम’ स्लोगन में अपनापन और स्नेह है जो प्रकृति को परिवार से जोडता है। जिस तरह हम मां की सेवा करते हैं उसी तरह हमें इन लगाए गए पौधों की सेवा करनी है। उन्होंने कहा कि पेड लगाना ही नहीं बल्कि इन पेडों की रक्षा करना और देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है, इसलिए हम सभी संकल्प लेकर जाएं की अपनी मां के नाम एक-एक पौधा लगाएंगे तथा उनकी सुरक्षा की व्यवस्था भी करेंगे।
विधायक लहार अम्बरीश शर्मा ने नागरिकों से ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान अंतर्गत पौधरोपण करने का आव्हान करते हुए कहा कि जब हम एक पेड मां के नाम से रोपेंगे तो हमारा विशेष रूप से भावनात्मक जुडाव होने से उस पौधे की देखभाल, सिंचाई एवं सुरक्षा के प्रति सतर्कता रखेंगे। जिसके परिणाम स्वरूप पौधे बडे होकर वृक्ष का आकार ले सकेंगे। पौधारोपण के साथ ही उनकी देखभाल और सुरक्षा भी जरूरी है।