धरा को हरा-भरा बनाने सभी लोग सहभागिता निभाएं : नरेन्द्र सिंह

– ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के तहत विधायक ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया पौधारोपण

भिण्ड, 20 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आव्हान पर ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज भिण्ड में विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर के सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने एक पेड मां के नाम अभियान में उत्साह के साथ हिस्सा लेकर पौधे रोपित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि ‘वृक्ष हैं तो जल है, और जल है तो जीवन है।’ उन्होंने कहा कि एक पेड मां के नाम अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा, बल्कि जल संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके माध्यम से ही हम अपनी भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ जल और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित कर सकेंगे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए नागरिकों से अपील कर कहा कि वे इस अभियान से जुड पौधे अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि धरा को हरा-भरा बनाने और जीवन में पेड-पौधों के महत्व को समझते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी लोग सहभागिता निभाएं। विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने विद्यालय परिसर में कई प्रकार के पेड लगाकर उसमें जलदान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पौधारोपण एक पेड मां के नाम अभियान को अंतिम समाज के व्यक्ति तक पहुंचकर पर्यावरण के लिए लोगों को जागृत करें। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।