पालकों से स्कूल संचालक मनमानी वसूल रहे हैं फीस

-छात्रों ने नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री से की शिकायत

भिण्ड, 19 जुलाई। फूफ कस्बे के युवाओं ने नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि हमारे कस्बे में संचालित प्राइवेट स्कूल के संचालक छात्रों के पालकों से मनमानी फीस वसूल कर रहे हैं।
युवाओं ने मंत्री को बताया कि कस्बे में संचालित निजी स्कूल संचालक बच्चों के पालकों से मनमर्जी फीस वसूल रहे हैं। पीवीएन स्कूल की मुख्य शाखा ग्राम सकराया में हैं, लेकिन इसी स्कूल के नाम से फूफ कस्बे में एक और स्कूल संचालित हो रहा है। स्कूल संचालक के पास स्कूल की मान्यता भी नहीं है। छात्र-छात्राओं ने प्रभारी मंत्री को बताया कि विद्यालय में मान्यता प्राप्त के समय विद्यालय द्वारा प्रति कक्षा की फीस पोर्टल पर दर्ज की जाती है। मगर यह विद्यालय पोर्टल पर दर्ज फीस से दुगनी फीस वसूली हमारे अभिभावकों से कर रहे हैं, इसलिए आप इनके खिलाफ जल्द कार्रवाई के निर्देश दें। इस मौके पर सोनी, प्रिया, शिवानी, शिखा, प्रतिभा, अंजली, निशा, सपना आदि मौजूद रहीं।