भिण्ड, 11 जुलाई। अपर जिला दण्डाधिकारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि जिले में मोहर्रम के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 12 जुलाई शुक्रवार को शाम पांच बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में अधीक्षण यंत्री एमपीईबी, सीएमएचओ, कमाण्डेंट होमगार्ड, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड सहित अन्य समिति सदस्य निर्धारित समय एवं दिनांक पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।